bareilly@inext.co.in

BAREILLY: बरेली रेलवे जंक्शन से गुजरने वाले रेल मुसाफिरों को लगातार दूसरे दिन भी मेगा ब्लॉक ने मंडे को भी परेशान किया. डाउन लाइन पर सात घंटे तक चार सेक्शन में रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से कई ट्रेन घंटों लेट रहीं.

घंटों देरी से चली ट्रेनें

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258) करीब सवा घंटा देरी से नई दिल्ली से रवाना हुई. दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) एक घंटा, काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (15044), बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (14236) पौन घंटा तक बीच रास्ते में दूसरे स्टेशनों पर रोकी गईं. ऐसे में पहले से ही लेट ट्रेन तय शेड्यूल से करीब दो से तीन घंटा अतिरिक्त देरी से बरेली जंक्शन पहुंची. प्रयागराज और बरेली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (54377 और 54388) रद रही. वहीं, दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (54056) दिल्ली से दो घंटा देरी से रवाना हुई. सीतापुर से शाहजहांपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर (55045 और 55046) रोजा और शाहजहांपुर के बीच रद रही. इसके अलावा अलग-अलग रूट की करीब आधा दर्जन ट्रेन भी आंशिक रद की गईं. उधर, मुरादाबाद और जंक्शन के बीच रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम जम्मूतवी काठगोदाम गरीब रथ (12208) गुजरने के बाद हुआ.

चार जगह हुआ मेंटिनेंस

मुरादाबाद मंडल की तरफ से मंडे को चार सेक्शन पर काम कराया गया. इसमें हापुड़-मुरादाबाद, बरेली-शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से आलमनगर स्टेशन सेक्शन में ब्लॉक अवध असम एक्सप्रेस (15910) गुजरने के बाद शुरू हुआ. वहीं, मुरादाबाद और बरेली जंक्शन के बीच दोपहर 12.15 से शाम सवा छह बजे के बीच मेंटीनेंस का काम किया गया.