श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार जस्टिस (रिटायर) हसनैन मसूदी ने भी आज ही पर्चा भरा है। जब कि भाजपा की ओर से दक्षिण कश्मीर की इस सीट पर सोफी मोहम्मद यूसुफ पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

गुलाम अहमद मीर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे
वहीं तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से दो स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। महबूबा मुफ्ती और हसनैन मसूदी के नामाकंन पत्र भरने की पुष्टि चुनाव अधिकारी द्वारा की गई है।  वहीं इस सीट के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी कल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले हैं।

तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख 4 अप्रैल
तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। वहीं ठीक दूसरे दिन 5 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के अलावा कुलगाम,पुलवामा और शोपियां में भी मतदान होना है। इसमें अनंतनाग जिले में 23 अप्रैल, कुलगाम जिले में 29 अप्रैल तथा पुलवामा और शोपियां जिलों में 6 मई को मतदान होंगे।

NaMo TV पर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब

कांग्रेस ने जारी की 20 कैंडीडेट की लिस्ट, शाह के खिलाफ डाॅ. चावड़ा को उतारा