अनंतनाग (एएनआई)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए इंतजाम को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अमरनाथ यात्रा वर्षों से हो रही है,  लेकिन दुर्भाग्य से इस साल की गई व्यवस्थाएं कश्मीर के लोगों के खिलाफ है। स्थानीय लोगों काे इन दिनों बहुत परेशानी हो रही है।

इस साल व्यवस्था स्थानीय लोगों ने की

महबूबा ने अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के उपयोग पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा कि यह यात्रा भाईचारे का प्रतीक है। इस साल व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की गई है लेकिन वे ही इस राजमार्ग का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इमरजेंसी में वे तीर्थयात्रियों के गुजरने का इंतजार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यह केंद्र सरकार द्वारा लोगों के खिलाफ ज्यादती है।

Amarnath Yatra : तीसरे दिन 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रवाना, अब तक 11 हजार से अधिक ने किए दर्शनराज्यपाल से राजमार्ग खोलने का अाग्रह

ऐसे में मैं कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक से अनुरोध करुंगी कि वह इसमें हस्तक्षेप करें। इसके साथ ही राजमार्ग खोलने का अाग्रह करती हूं। 46 दिन तक चलने वाली यह अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी और अगले महीने की 15 तारीख को रक्षा बंधन पर संपन्न होगी। तीर्थयात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 19,800 से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन किए।

National News inextlive from India News Desk