यात्रा के दौरान पहन रखी थी जैकेट
ह्यूस्टन, (पीटीआई)।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने टेक्सास में प्रवासी बच्चों से मुलाकात कर सबको हैरान कर दिया और यह दिखाने की कोशिश की कि वह बहुत दयावान हैं। लेकिन इस यात्रा के दौरान उन्होंने जो जैकेट पहन रखी थी, उससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। मेलानिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमे वह एक जैकेट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था-'मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है, क्या आपको है?' सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह परिधान बिना सोचे-समझे पहना गया था या फिर यह प्रथम महिला की ओर से छिपा हुआ संदेश था।

यह संदेश किसके लिए

अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था। मेलानिया गुरुवार को जब टेक्सास के लिए विमान में सवार हुई थीं तो उन्होंने खाकी रंग की जैकेट पहन रखी थी। इस जैकेट पर पीछे लिखा था-'मैं बिलकुल परवाह नहीं करती हूं, क्या आप करते हैं?' उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर मानवीय हालात का निजी तौर पर जायजा लेने के लिए जब 48 वर्षीया मेलानिया मॅकएलेन, टेक्सास उतरीं तो उन्होंने दूसरी जैकेट पहन रखी थी लेकिन वापस व्हाइट हाउस, वाशिंगटन लौटने पर उन्होंने विवादास्पद जैकेट पहन लिया।

इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया
यहां पत्रकारों ने उनसे इस बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है। उन्होंने लिखा कि मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती। प्रथम महिला की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, 'इसमें कोई छिपा हुआ संदेश नहीं है। यह एक जैकेट मात्र है। टेक्सास के इस अहम दौरे के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया सारा ध्यान उनके परिधानों पर केंद्रित न करे।

ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक

उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप

International News inextlive from World News Desk