कानपुर। 14वां हाॅकी वर्ल्ड कप बुधवार से ओडिशा के भुवनेश्वर में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा, चूंकि इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा ऐसे में दर्शकों के बीच मैच देखने का एक्साइटमेंट ज्यादा है। हाॅकी इंडिया की मानें तो इस बार का विश्व कप कुल 194 देशों में देखा जाएगा। पिछले सीजन की तुलना में इसके प्रसारण में 150% वृद्वि हुई है। यही नहीं दुनियाभर के 30 ब्राॅडकाॅस्टर वर्ल्डकप मैचों का लाइव प्रसारण करेंगे।

भारत में इस चैनल पर देख सकेंगे मैच

भारत में हाॅकी वर्ल्ड कप 2018 के मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा इंटरनेशनल हाॅकी फेडरेशन के अफिशल यू-ट्यूब चैनल और हाॅटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। ये सारे मैच शाम 4 बजे और 7 बजे खेले जाएंगे।

कुल 16 टीमें ले रहीं हिस्सा

इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को चार पूल में बांटा गया है और प्रत्येक पूल में चार-चार टीमें हैं।

पूल ए - अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस

पूल बी - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन

पूल सी - बेल्जियम, भारत, कनाडा और साउथ अफ्रीका

पूल डी - नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान