350डी कीमत करीब 70 लाख

मर्सिडीज बेंज ने कल भारत में अपनी प्रीमियम लग्जरी एसयूवी जीएलई कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि इसके ये दोनों मर्सिडीज की एम-क्लास की जगह लेंगे क्योंकि ये अपडेटेड वर्जन के साथ उपलब्ध है। इनमें एक वेरिएंट 2.1 लीटर इंजन वाली 250डी करीब 59 लाख रुपये में हैं।  वहीं 3 लीटर इंजन वाली 350डी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। सबसे खास बात तो है कि इसके काफी सारे फीचर्स एम क्लास से मिलते जुलते हैं। इसमें हेडलैंप में नया एलईडी इंटेलिजेंट लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। इतना ही नहीं इसके इंटीरियर में बदलाव करते हुए नई इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड और नई स्टीयरिंग व्हील को भी खास तौर पर शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि मर्सिडीज बेंज जीएलई का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5 और ऑडी क्यू7 से होगा।

39 शहरों में इसके 80 आउटलेट्स

वहीं इन कारों की लॉन्चिंग के समय मौजूद मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ रोलांड फोगर का कहना है कि जीएलई इस साल मर्सिडीज बेंज की देश में तेरहवीं लॉन्िचंग है। वर्तमान में पूरे देश में अब 39 शहरों में इसके 80 आउटलेट्स हैं। उनका कहना है कि कंपनी को उम्मीद है कि जीएलई की मदद से लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में उसका मार्केट शेयर और बढ़ेगा। इस साल जनवरी-सितंबर में उनका एसयूवी पोर्टफोलियो लगभग 70 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। इतना ही नहीं उनका कहना है ये दोनों ही वेरिएंट काफी शानदार है। इसमें 6-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड डीजल इंजन दिए गए हैं। जो 350 एचपी पावर और अधिकतम 620 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दूसरे वेरिएंट में 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 250 एचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

inextlive from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk