पारा लुढ़का, कई जगह गिरे पेड़, कई इलाकों में गायब हुई बिजली

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास कूड़े के ढेर में लगी आग

ALLAHABAD: आंधी के साथ बरसे बदरा ने शुक्रवार को गर्मी का गुरूर आखिर तोड़ ही दिया। मौसम की पहली बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। हालांकि अचानक आई तेज आंधी से कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई और कई जगह पेड़ भी गिरे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेंट्रल लाइब्रेरी मुख्य गेट के बाहर ट्रांसफार्मर के पास लगे कूड़े के ढेर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे हड़कम्प मच गया।

अभी ये हाल तो आगे क्या

रमजान में हुई पहली बारिश को लोग प्री मानसून बारिश मान रहे हैं। इससे रोजेदार भी राहत महसूस कर रहे हैं। खास यह कि बारिश ने पारे को भी जोर का झटका दिया और तापमान में देर रात तक गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों की रात चैन से कटी। रात्रि तक विभिन्न क्षेत्रों में गुल हुई बिजली भी लौट आयी। हालांकि, यह देखने वाली बात रही कि थोड़ी बारिश में ही कई मोहल्लों में पानी भर गया। यह देख लोगों ने कहा कि जब अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा?