कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बच्‍चों के लिए क्रिसमस का त्योहार बहुत ही खास होता है। इस दिन बच्‍चों को अपने सीक्रेट सैंटा से अपने पसंद के गिफ्ट की उम्मीद होती है। तो अगर आप भी इस क्रिसमस अपने बच्‍चों, रिश्तेदारों या अपने फ्रेंड्स को सेंटा बनकर सीक्रेट गिफ्ट देना चाहते हैं। तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे बेहद खास आइडियाज, जिसे देखते ही सामने वाले के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान।

1. मिनिएचर प्लांट
इस क्रिसमस आप यूनिक गिफ्ट के तौर पर एक खूबसूरत सा मिनिएचर प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं। जो एक दिन या दो दिन नहीं बल्कि कई सालों तक उनके पास रहेगा, और समय समय पर उन्हें आपकी याद दिलाता रहेगा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

2. ब्रेसलेट
बच्चे हो या बड़े, मेल हो या फीमेल लगभग सभी को एक सिम्पल और एलिगेंट सा ब्रेसलेट पहनने का शौक होता है। इस क्रिसमस आप अपने लव्ड वन्स के लिए एक प्यारा सा ब्रेसलेट खरीद सकते है। साथ ही ये ब्रेसलेट कस्टमाइज भी किए जा सकते हैं। जो उन्हें पसंद भी आएगा और ओवर बजट भी नहीं होगा।प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

3. सेंटेड कैंडल्स
सेंटेड कैंडल्स आसपास का माहौल सुगंधित और खुशनुमा कर मूड को फ्रेश कर देती है। क्रिसमस के मौके पर सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। साथ ही ये आपकी जेब पर भी ज्यादा भारी नही साबित होगा।प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

4. सिपर मग
नार्मल मग की एक वेराइटी आजकल काफी ट्रेंड में है, सिपर मग। जो एक मग होने के साथ साथ एक सिपर वॉटर बॉटल का भी काम करता है। ये देखने में तो काफी स्टाइलिश है ही, लेकिन इसकी खास बात ये है कि ये काफी रीजनेबल प्राइस में आसानी से अवेलेबल है।प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

5. गुलाब का फूल
कोई भी खास दिन बिना फूलों की महक के फीका फीका सा रह जाता है। क्रिसमस में आपके पास भी एक मौका होता है, जब आप अपने किसी करीबी का दिन फूलों से महका कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। साथ ही ये आपको पॉकेट फ्रेंडली प्राइज में आसानी से मिल जाएगा।प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।