मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल नए नियमों के मुताबिक डीएल यानि ड्राइविंग लाइसेंस के डिस्पैच होते ही आपके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। यह मोबाइल नंबर वही होगा, जिसको आपने अपने लाइसेंस के अप्लाई करते समय ऑनलाइन भरा था। लाइसेेंस कब तक आपके घर पर पहुंच जाएगा यह जानकारी भी उस मैसेज में बता दी जाएगी।

नहीं होगी परेशानी

आमतौर पर लाइसेंस के बारे में देरी होने पर लगातार आवेदक आरटीओ कार्यालय में चक्कर लगाकर जानकारी लेते रहते हैं जबकि यह खुद विभाग में जानकारी नही होती कि लाइसेंस कब मुख्यालय से डिस्पैच हुआ था। कब आवेदक के घर तक पहुंच जाएगा, अब इसकी जानकारी मुख्यालय स्तर पर एजेंसी के माध्यम से भेजी जाएगी।

- नए नियमों के तहत मुख्यालय से जारी होगा अलर्ट मैसेज

- आवेदक के फोन पर जाएगी डीएल की जानकारी

- आवेदन के नंबर पर डिस्पैच होते ही भेजा जाएगा मैसेज

- मैसेज में लाइसेंस की ट्रैकिंग आईडी भी आवेदक को मिलेगी

- इस ट्रैकिंग आईडी से आवेदक लाइसेंस की पूरी जानकारी ले सकेगा

- लखनऊ की स्मार्ट चिप कंपनी के पास है लाइसेंस की जिम्मेदारी

- स्मार्ट चिप कंपनी भेजेगी लाइसेंस डिस्पैच का मैसेज

- मैसेज के साथ ही भेजी जाएगी ट्रैकिंग आईडी

350 से 400 लाइसेंस रोजाना बन रहे हैं आरटीओ में

- 10 से 15 दिनों के अंदर लाइसेंस घर पहुंचने का समय

- 700 से अधिक आवेदक रोजाना कर रहे आवेदन

'लाइसेंस का अपडेट मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था लखनऊ की स्मार्ट चिप कंपनी के पास है। जैसे ही लाइसेंस डिस्पैच होगा आवेदक को मैसेज मिल जाएगा।'

- सीएल निगम, आरआई

meerut@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk