सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। मेटा ने घोषणा की कि वह आईओएस, एंड्रॉइड और वेब यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच आसानी से स्विच करने और नए अकाउंट और प्रोफाइल बनाने के लिए नए तरीकों की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स को दोनों प्लेटफाॅर्म के नोटिफिकेशन एक जगह मिल सकते हैं यदि वे दोनों प्रोफाइल को एकाउंट सेंटर से जोड़ते हैं।

एक्सेस करना होगा और आसान
कंपनी ने एक ब्लाॅग पोस्ट में कहा, "आज, हम नई सुविधाओं को पेश कर रहे हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों के लिए मल्टीपल एकाउंट्स और प्रोफाइल तक पहुंच बनाना और नेविगेट करना आसान बना देंगे।" यूजर्स अब अपने मौजूदा फेसबुक या इंस्टाग्राम लॉगिन के साथ एक और एकाउंट भी बना सकेंगे और अतिरिक्त एकाउंट और प्रोफाइल के लिए साइन अप करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

बेहतर तरीके से उठा पाएंगे लाभ
कंपनी ने कहा कि वह एक न्यू एकाउंट रजिस्ट्रेशन और लॉगिन फ्लो भी पेश कर रही हैं जो लोगों को अधिक आसानी से लॉग इन करने और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नए एकाउंट बनाने में सक्षम करेगा और जिन यूजर्स के पास फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों एकाउंट्स हैं वो इसका बेहतर से लाभ उठा पाएंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk