कमिश्नर ने मेट्रो का रूट मैप देखने के बाद दिया निर्देश

नौ करोड़ रुपए खर्च होंगे डीपीआर बनाने में, लोगो डिजाइन प्रतियोगिता भी होगी

ALLAHABAD: इलाहाबाद में मेट्रो के संचालन के लिए डीपीआर तैयार करने का काम जल्द गति पकड़ लेगा। कमिश्नर ने डीपीआर पर खर्च होने वाले नौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव रख दिया है। शनिवार को कैंप कार्यालय में मिटिंग में कमिश्नर राजन शुक्ला ने मेट्रो के रूट मैप का अवलोकन किया और कहा कि एलएमआरसी के साथ बैठकर जरूरी चेंज पर बात होगी। उन्होंने मेट्रो के लिए टैग लाइन और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता कराए जाने का निर्देश दिया है।

यह है मेट्रो रेल का रूट

बता दें कि इलाहाबाद में रैपिड मास ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत रूट नंबर एक मनौरी टर्मिनल से त्रिवेणीपुरम चक हरिहरवन टर्मिनल तक 30.20 किमी, रूट नंबर दो इलाहाबाद बाईपास टर्मिनल जलालपुर से करछना कोहारा क्रासिंग टर्मिनल तक 40.20 किमी, रूट नंबर तीन सूबेदारगंज टर्मिनल से खुल्दाबाद कीटगंज टर्मिनल तक 7.70 किमी और रूट नंबर चार अरैल टर्मिनल से सीओडी रोड क्रासिंग इरादतगंज तक 10.70 किमी रूट प्लान बनाया गया है। पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में डीपीआर बनाने को मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए नोडल एजेंसी तय की जा चुकी है और इस पर आने वाला खर्च इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को उठाना होगा।