शहरीय विकास मंत्रालय के सचिव ने की परियोजनाओं की समीक्षा

खिड़कियां घाट से रविदास घाट तक चलेगा रोप-वे

VARANASI

शहरीय विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम खत्म करने के लिए न्यू मेट्रो, रोप-वे और जल परिवहन की व्यवस्था को साकार करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 2 साल में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। खिड़किया घाट से रविदास घाट तक रोप-वे संचालित करने की योजना है। इसके अलावा वरुणा कारिडोर पर ई-रिक्शा संचालित कराने को लेकर काम चल रहा है।

विकास भवन के सभागार में शनिवार को सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाराणसी के विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता के लिए इंदौर पैटर्न को वाराणसी में अडॉप्ट करने पर जोर दिया। कहा कि इंदौर में 100 फीसदी कूड़े का रोजाना निस्तारण कर दिया जाता है। अमृत योजना के बारे में उन्होंने ट्रांस एवं सीस वरुणा क्षेत्र के पेयजल परियोजनाओं दुरुस्त रखे जाने का निर्देश दिया। कहा कि हर घर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जायका योजना की समीक्षा के दौरान गंगा घाट के 5 पंपों सहित कोनिया, दीनापुर एवं फुलवरिया पम्पिंग स्टेशनों का कराए जा रहे कार्य में काफी विलंब करने तथा कार्य में रूचि न लिए जाने के कारण कार्यदायी संस्था श्रीराम कंपनी को जलनिगम द्वारा ब्लैक लिस्ट करते हुए जमानत धनराशि आदि जब्त किए जाने की कार्रवाई की।