PATNA : राजधानी में पटना मेट्रो के लिए चयनित दोनों रूट पर जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुक्रवार को ड्रोन कैमरा उड़ाने की अनुमति दे दी है। पीएमआरसी (पटना मेट्रो रेल कॉरपोरशन) के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिलकर भूमि सर्वे के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाने की मंजूरी देने का आग्रह किया था। कहा था मेट्रो के दो कॉरिडोर स्वीकृत हैं। पहला ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर के बीच है। इसकी लंबाई 16.94 किमी है। वहीं, दूसरा नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर है, जो पटना रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित आइएसबीटी तक है। इसकी लंबाई 14.45 किलोमीटर है। दोनों रूट पर 12-12 स्टेशन बनने हैं। ऐसे में भूमि अधिग्रहण से पूर्व बारीक जानकारी के लिए ड्रोन सर्वे करना है।