-काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में तीन पदों पर सछास के कैंडीडेट्स जीते

-महामंत्री पद पर दिग्वंत पांडेय, पवन उपाध्यक्ष व रोशन पुस्तकालय मंत्री निर्वाचित

-वीसी ने दिलाई नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में दो साल बाद अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विकास पटेल ने कब्जा जमाया है। विकास 2,760 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी छात्र सभा के अंबिका प्रसाद को 1,634 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर सछास के पवन कुमार यादव, महामंत्री पद पर दिग्वंत पांडेय व पुस्ताकलय मंत्री पद पर रोशन कुमार राय निर्वाचित हुए हैं। इस प्रकार छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी तथा उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पद पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशियों ने सफलता अर्जित की है। रिजल्ट डिक्लेयर होते ही वीसी प्रो। टीएन सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

उपाध्यक्ष बने पवन 244 से जीते

उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित सछास के पवन कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के प्रीति सौरभ मिश्र को 244 मतों के अंतर से पराजित किया। महामंत्री पद पर निर्वाचित सछास के दिग्वंत ने 2,278 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के अंशु कुमार मिश्रा को 610 मतों से हराया। पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्वाचित सछास के रोशन कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के विनय मौर्या को 148 मतों के अंतर से हराया। रोशन को 1,762 मत मिले।

384 वोटर्स को नहीं भाए कैंडीडेट्स

विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक 45.85 परसेंट स्टूडेंट्स ने वोट किया। इस प्रकार कुल 8,839 मतदाताओं में से 4,053 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 2,839 छात्र व 1,214 छात्राएं शामिल रहे। छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर 384 स्टूडेंट्स ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) का यूज किया। वहीं विभिन्न पदों पर 508 मत अवैध घोषित किए गए हैं। इसमें संकाय प्रतिनिधि के भी मत शामिल हैं।

ये हुए निर्वाचित

अध्यक्ष : विकास पटेल (2,760) निर्वाचित, अंबिका (1,126) व वीरेंद्र कुमार मौर्य (68)। नोटा-80, अवैध-19

उपाध्यक्ष : पवन कुमार यादव (1,902) निर्वाचित, प्रीत सौरभ मिश्र (1,658), आशु कुमार वर्मा (312) व राजन कुमार यादव (81)। नोटा- 69, अवैध-32

महामंत्री : दिग्वंत पांडेय (2,278) निर्वाचित व अंशु कुमार मिश्रा (1668)। नोटा-82, अवैध-25

पुस्तकालय मंत्री : रोशन कुमार राय (1,762) निर्वाचित, विनय मौर्य (1614), राजकिरण कुमार मौर्य (324), अंकित कुमार बेनवंशी (156) व आकाश कुमार गुप्ता (113)। नोटा-58, अवैध-26

संकाय प्रतिनिधियों में : मानविकी सूरज कुमार पांडेय (821)

समाज विज्ञान : पवन कुमार (260)

समाज कार्य : अमित जायसवाल (111)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी : उत्तम सिंह यादव (175)।

निर्विरोध निर्वाचन : वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र प्रतिनिधि पद पर हर्ष कुमार सिंह, शिक्षा शास्त्र संकाय प्रतिनिधि पद पर ऋतु मिश्रा व विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर अजीत कुमार सिंह।