150 और अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए भेजा गया एसएमएस

खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा आवेदन मांगने पर हो रहा विचार

महात्मा गांधी काशी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर, डिप्लोमा स्तर के कई पाठ्यक्रमों की सीट नहीं भर पा रही है। लगातार सीट खाली होते देख विवि प्रशासन सकते में है। कई कोर्सेज में अब भी करीब 350 सीटें खाली हैं। विवि प्रशासन खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा आवेदन मांगने पर विचार कर रहा है। फिलहाल करीब 150 और अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए एसएमएस भेजा गया है। इसके बावजूद सीटें फुल होने की संभावना नहीं हैं।

इन कोर्सेज में स्टूडेंट्स नहीं

ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने के बावजूद इस वर्ष विद्यापीठ में दाखिला अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। इसके पीछे तमाम पाठ्यक्रमों में सीटें फुल न होना बताया जा रहा है। एमए (संस्कृत, दर्शन, उर्दू इतिहास, इतिहास-पुरातत्व, आइआरपीएम, सम्पोषी ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र, एसआरडी, आइआरपीएम, गांधी दर्शन) एमजेएमसी, एमएससी (मैथ), बीलिब, एमलिब, हैंडलूम टेक्सटाइल, डिप्लोमा में योगा, एनजीओ, एमफिल (राजनीति विज्ञान, दर्शन) सहित कई पाठ्यक्रमों की सीटें अब तक नहीं भरी हैं।

29 कोर्सेज में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आए थे लिहाजा इन कोर्सेज में मेरिट से दाखिला लिया जा रहा है। मेरिट से होने वाले कई कोर्सेज में अभी सीटें नहीं भर सकी हैं। बची सीटों पर फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएमएस भेजा गया है। तीन दिनों में ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस कोर्स में कितनी सीटें खाली रह गई हैं।

प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी

अध्यक्ष, प्रवेश सेल