नई दिल्ली (पीटीआई/आईएएनएस)। लाॅकडाउन 4 के लिए जारी गाइडलाइन में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को फिर से खोलने की अनुमति दी गई। इसके साथ ही रुके हुए प्रशिक्षण शिविरों के फिर से शुरू होने के लिए रास्ता साफ हो गया। रविवार को गृह मंत्रालय ने लाॅकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के साथ-साथ एक गाइडलाइन भी जारी की। इसके अंतर्गत खेल परिसरों और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दी गई है मगर दर्शकों के बिना। हालांकि इस छूट के चलते किसी तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित नहीं होगा, जिसका इंतजार बोर्ड का काफी समय से था।

आईपीएल नहीं हो पाएगा

इस समय भारत में होने वाला एकमात्र बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग थी, जिसे स्वास्थ्य संकट के कारण अप्रैल में अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। रविवार को घोषित छूट के बावजूद, आईपीएल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के प्रतिबंधों के चलते बंद दरवाजों के पीछे भी नहीं खेला जा सकता। लॉकडाउन मूल रूप से मार्च के मध्य में लागू हुआ और टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा चुके भारतीय एथलीट, जो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के पटियाला और बेंगलुरु सेंटर में हैं, उनके लिए राहत की खबर है। ये एथलीट पिछले कुछ हफ्तों से प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे।

एथलीटों ने पहले की थी मांग

पिछले हफ्ते, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने एथलीटों की राय लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वेटलिफ्टर्स, हॉकी खिलाड़ियों और ट्रैक-एंड-फील्ड चिकित्सकों के साथ बातचीत शामिल थी। 3 मई को, उन्होंने घोषणा की कि मंत्रालय कम से कम ओलंपिक-बाउंड एथलीटों के लिए इस महीने के अंत तक राष्ट्रीय शिविरों को चरण-वार बहाल कर देगा। उस वक्त उन्हें गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का इंतजार था। जो अब रविवार को आ गए।

साई इन दिशा-निर्देशों का पालन करेगा

ट्रेनिंग शिविरों के दोबारा शुरु होने को लेकर जब दिशा-निर्देश जारी हो गए। ऐसे में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) कुछ गाइडलाइन के साथ इन एक्टिविटी को शुरु करेगा। इसमें सभी के लिए आरोग्य सेतू एप को अनिवार्य से लेकर राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) द्वारा एक स्वच्छता अधिकारी को नाॅमिनेट करने से जुड़े कई निर्देशा शामिल हैं। साई द्वारा उनके मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) में एक साथ रखी गई समिति द्वारा सुझाए गए उपायों में यह कहा गया कि शिविर में सभी को 1.5 से 2 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। एसओपी ने 33 पेज का दस्तावेज बनाया है। इसके मुताबिक, जिम के उपयोग को "अनिवार्य आवश्यकता से बचा जाएगा / सीमित किया जाएगा और जहाँ तक संभव हो सकेगा निजी उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी, जिसे किसी अन्य प्रशिक्षु द्वारा साझा नहीं किया जाएगा। यदि एथलीट जिम का उपयोग कर रहे हैं, तो उन्हें अपने बीच 1.5 मीटर से 2 मी की दूरी सुनिश्चित करना होगा और उपकरण के उपयोग की अनुमति केवल "दस्ताने और माॅस्क पहनते समय और बाद में कीटाणुनाशकों के उपयोग के तहत" दी जाएगी। फिजियोथेरेपी / मालिश से तब तक बचा जा सकता है जब तक कि पूरी तरह से आवश्यक न हो।