नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के मामले 90 लाख पार हो गए। देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृदि्ध हो रही है। इस संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के कोविड​​-19 परीक्षण सुविधाओं में तेजी लाने के लिए, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने आरटी-पीसीआर परीक्षण क्षमता को 10,000 तक बढ़ा दिया है। है। आईसीएमआर ने गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर आरटी-पीसीआर परीक्षण क्षमता 27,000 परीक्षण प्रति दिन से बढ़ाकर 37,200 आरटी-पीसीआर परीक्षण प्रति दिन कर दिया है। 15 नवंबर को 12,055 आरटी-पीसीआर सैंपलों की तुलना में 19 नवंबर को 30,735 आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्रित किए गए है।
वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा
भारत में दैनिक मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल कोरोना वायरस के मामले एक दिन में 46,232 संक्रमणों के साथ 90,50,597 तक पहुंच गए है, जबकि 564 नई माैतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,32,726 हो गई। लगातार ग्यारहवें दिन सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे रही। आज तक देश में कोरोनोवायरस संक्रमण के 4,39,747 सक्रिय मामले हैं। वहीं देश में ठीक होने वालों की संख्या 84,78,124 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार, 20 नवंबर तक 13.06 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है, शुक्रवार को 10,66,022 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

National News inextlive from India News Desk