नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर और टिकरी सीमाओं पर 2 फरवरी तक इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन ( पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ्टी ) नियम, 2017 के अंतर्गत सिंघु और उसके जैसे अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश देना आवश्यक है। गाजीपुर और टिकरी बाॅर्डर, दिल्ली के एनसीटी में आस-पास के क्षेत्रों में 31 जनवरी की रात 11 बजे से 2 फरवरी की रात 11 बजे तक इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा।
हिंसा होने के बाद इंटरनेट रोकने का फैसला
गृह मंत्रालय ने बताया कि सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक आपातकाल को रोकने के लिए इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा होने के बाद इंटरनेट रोकने का फैसला लिया है। शनिवार को मंत्रालय ने इंटरनेट सेवाओं को 31 जनवरी तक के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया था। गाजीपुर, सिंघु और टिकरी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल तैनात है। इन सीमाओं पर तीन नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध 68 दिन में प्रवेश कर चुका है। किसान इन बिलों को रद करने की मांग कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk