PRAYAGRAJ: राजा परीक्षित कुल के एक रुपए-एक ईट से नए परिवार को सहयोग देने और समाजवाद की स्थपना करने वाले महराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल समाज इलाहाबाद पूरे एक महीने विभिन्न कार्यक्रमों को आर्गनाइज कर रहा है। यह कार्यक्रम 29 सितम्बर महाराजा अग्रसेन की जयन्ती से लेकर 13 अक्टूबर तक शहर में अलग-अलग जगहों पर मनाए जाएंगे। इस बात की जानकारी वात्सल्य सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में दी गई। जयंती संयोजक पियूष रंजन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल महिला अध्यक्ष माया एवं उनके सहयोगी डा। कीर्ति अग्रवाल व समस्त अग्रवाल समाज उपस्थित रहे। प्रेस कान्फ्रेंस की अध्यक्षता डॉ। नीरज अग्रवाल कर रहे थे।

यहां होंगे कार्यक्रम

15 सितंबर, सुबह 10 बजे

चीनी धर्मशाला में साप्ताहिक कार्यक्रम। इसमें चित्रकला, पोस्टर, छतरी सजावट, स्वस्थ शिशु, बुके सजावट, ज्वैलरी मेकिंग, मेंहदी, पाककला प्रतियोगिता।

22 सितंबर, सुबह नौ बजे

सेंट जोसेफ कॉलेज के सामने कंपनी बाग में पांच दिवसीय ग‌र्ल्स एंड ब्वॉयज के विभिन्न खेल।

29 सितम्बर, शाम 4 बजे

अग्रसेन चौक पर भव्य जयंती पूजन, हवन आरती व विशाल भंडारा होगा।

02 अक्टूबर, सुबह सात बजे

पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत 3.5 किमी का अग्रसेन मैराथन दौड़।

12 व 13 अक्टूबर

एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में अग्रसमन दीपावली महोत्सव।