कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 33वां मैच गुरुवार को एमआई बनाम सीएसके के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई को 3 विकेट से जीत मिली। धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ एमआई का इस सीजन जीत का खाता नहीं खुला। सीएसके ने इस मुकाबले में एमआई को तीन विकेट से हराया। सीएसके के खाते में अब दो जीम हो गई हैं।

मुंबई की बल्लेबाजी फिर हुई फ्लाॅप
मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग का न्यौता दिया गया। ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन खाता भी नहीं खोल सके। पहले किशन डक आउट हुए। उसके बाद रोहित भी बिना रन बनाए पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर आए ब्रेविस भी 4 रन पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक वर्मा के बीच साझेदारी हुई। मगर यह जीत के लिए काम न आ सकी। सूर्यकुमार ने 32 रन बनाए जबकि तिलक ने 51 रन की पारी खेली। आखिर में जयदेव उनादकट ने 9 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

धोनी ने आखिरी गेंद पर दिलाई जीत
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए टारगेट पाना आसान नहीं था। रुतुराज गायकवाड़ जीरो रन पर आउट हो गए। राॅबिन उथप्पा ने 30 रन की पारी खेली। मिचेल सैंटनर ने 11 रन बनाए। वहीं अंबाती रायडू ने 40 रन बनाए। शिवम दुबे से काफी उम्मीदें थी मगर वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में धोनी ने 13 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।