फेल्प्स पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड हासिल करने वाले माइकल फेल्प्स को हाल ही में शराब के नशे में गति सीमा से अधिक स्पीड में गाड़ी चलाने के लिए अरेस्ट किया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार वर्ल्ड नंबर वन तैराक माइकल फेल्प्स अपने होम टाउन मैरीलैंड से शराब के नशे में धुत होकर बाल्टीमोर की फोर्ट मैकहेनरी टनल से जा रहे थे. इस रास्ते में फेल्प्स ने अपनी सफेद लैंड रोवर में 84 मील प्रति घंटा यानि 135 किमी प्रति घंटा की स्पीड से जा रहे थे. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अधिकतम गति सीमा 45 मील प्रतिघंटा है.

कई आरोपों से घिरे फेल्प्स

माइकल फेल्प्स इस मामले में कई आरोपों से घिरे हैं. लोकल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार 29 वर्षीय माइकल फेल्प्स पर नशे में गाड़ी चलाने के साथ, गति सीमा क्रॉस करने के अलावा डबल लाइन क्रॉस करने का भी आरोप लगाया गया है.

फेल्प्स ने मांगी माफी

ओलंपिक खेलों में 18 गोल्ड जीतने वाले माइकल फेल्प्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने 16 लाख फॉलोअर्स से माफी मांगी है. उन्होनें कहा कि मैने जो किया है उसकी गंभीरता का मुझे पूरा अंदाजा है. उन्होंने कहा कि वह इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और उन्हें पता कि यह माफी के शब्द उनके अपराध के लिए काफी नही हैं लेकिन जिन लोगों को उन्होनें निराश किया उनसे वह माफी मांगते हैं.

Hindi News from Sports News Desk