फोन में चलेंगे हाई-एंड गेम्स

इस फोन में 1.3Ghz क्लॉक स्पीड वाला क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है जिससे आप हाईएंड गेम खेल सकते हैं. इस फोन से मल्टीटास्किंग काम भी किए जा सकते हैं.

बैक कवर कर सकते हैं चेंज

कंपनी इस फोन के साथ मल्टीपल बैक कवर दे रही है. इस फोन को यंगेस्टर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्मार्टफोन यूजर्स फोन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मैच करा सकते हैं. फोन के कलरफुल बैक पैनल्स काफी इंटरेक्टिव हैं.

फोन खीचेगा क्लियर तस्वीरें

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का बैक और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में एलईडी फ्लेश भी है. फोन कम लाइट में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है.

बैटरी है जोरदार

फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन है जिससे आप मूवीज का आनन्द उठा सकते हैं. फोन की बैटरी 2000mAh की है जो देर तक साथ देती है. कंपनी इस फोन को 9897 रुपये में अवेलेबल कराएगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk