सबसे सस्ता किटकैट फोन

माइक्रोमैक्स ने कैनवास इनगेज को 6199 रुपये में अवेलेबल कराने के बाद इस स्मार्टफोन को सबसे सस्ता किटकैट सर्पोटेड स्मार्टफोन बना दिया है. इससे पहले माइक्रोमैक्स ने मोटो ई की टक्कर में यूनाइट 2 लांच किया था. गौरतलब है कि मोटो ई और माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 का प्राइस सेम था. लेकिन कैनवास इनगेज के बाद यह अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन गया है. मोटो ई और यूनाइट 2 का कंपेरिजन देखने के लिए क्लिक करें.

टेक्नीकल स्ट्रॉंग है यह फोन

माइक्रोमैक्स का यह नया फोन टेक्नीकली भी स्ट्रॉंग होना चाहिए. कंपनी ने इस फोन को अभी तक इस डिवाइस को अपनी साइट पर अपडेट नही किया है. लेकिन ईबे की लिस्टिंग के अनुसार यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल सिम स्टेंडबाई फेसिलिटी अवेलेबल होगी. फोन की स्क्रीन सिर्फ 4 इंच की है जो 480x800 pixels रेजुलेशन की क्वालिटी देगी. इसके साथ ही फोन में एक क्वाडकोर प्रोसेसर होगा जिसी क्लॉक स्पीड 1.2Ghz होगी. इस प्रोसेसर को सर्पोट करने के लिए फोन में 512 एमबी रैम है.

कैमरा भी है बढि़या

इस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है जो आपको हाईक्वालिटी पिक्चर्स क्लिक करने देता है. इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इस कैमरे से आप आसानी से अपनी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. इस फोन की बैटरी 1500mAh जो 5.5 घंटे का टॉकटाइम और 200 घंटों का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk