कैनवास विन मिलेगा दो वेरिएंट में

माइक्रोमैक्स ने केनवास विन को 6500 रुपये और 9500 रुपये के दो वेरिएंट में अवेलेबल कराया है. 9500 रुपये वाली माइक्रोमैक्स कैनवास विन WW121 डिवाइस में पांच इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है. यह डिस्प्ले स्क्रीन 720 पिक्सल रेजुलेशन आउटपुट देती है. वहीं 6500 रुपये वाली माइक्रोमैक्स कैनवास विन 092 डिवाइस में 4 इंच की WVGA स्क्रीन है. माइक्रामैक्स कैनवास w121 में प्रोक्सिमिटी, ग्रेविटी के साथ्ा एक्सीलियरोमीटर सेंसर है. यह फोन लैदर फिनिश के बैक पैनल के साथ अवेलेबल है.

विंडोज 8.1 से लैस होगी डिवाइस

माइक्रोमैक्स की यह डिवाइस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन 8.1 से लैस होगी. यह विंडोज का सबसे अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस स्मार्टफोन में 1.2Ghz क्वालकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर है. यह प्रोसेसर इस विंडोज 8.1 ओएस बेस्ड डिवाइस को अच्छी स्पीड देगी. इस डिवाइस में 1 जीबी की रैम दी गई है.

क्या अलग है इन दोनों वेरिएंट्स में

माइक्रोमैक्स की कैनवास विन विंडोज डिवाइस दो वेरिएंट में अवेलेबल है. इन दोनों वेंरिएंट्स में स्क्रीन साइज के अलावा बैटरी में अन्तर है. इसके अलावा इन दोनों डिवाइसों में कोई बड़ा अंतर नही है. दोनों डिवाइसों में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अवेलेबल है. इसके साथ ही यह फोन 3 जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. यह दोनों फोन डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं. इन फोनों में सिम का साइज रेगुलर है. दोनों वेरिएंट में 6500 रुपये वाली डिवाइस में 1500mAh की बैटरी है. इसके दूसरी ओर 9500 रुपये वाली डिवाइस में 2000mAh की बैटरी है.

Technology News inextlive from Technology News Desk