एक अच्छी बात ये है कि इस कंसोल को यूज करके गेम खेलने के लिए कांस्टेंट इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं एक बुरी बात ये भी है कि Xbox 30 के गेम्स Xbox One पर काम नहीं करेंगे पर टेंशन लेने की बात नहीं है क्योंकि कंपनी ने कहा है कि वो पुरानी मशीन के लिए भी और नए गेम्स बनाती रहेगी.

Checkout technical specifications

इस गेमिंग कंसोल की में 8 जीबी रैम, ब्लू रे ड्राइव और एच डी एम आई इन आउट के साथ 500 जीबी की ऑनबोर्ड हार्ड ड्राइव है. इसके अलावा इसमें 8 कोर सी पी यू और जी पी यू (SOC-सिस्टम ऑन अ चिप) है. कनेकटिविटी की बात करें तो इस गेमिंग कंसोल में 802.11n का वाई फाई और 3.0 यू एस भी की कनेक्टिविटी है.

Improved kinect

काइनेक्ट सेंसर इस बार पहले से इंप्रूव्ड और कंसोल के साथ बंडल्ड है. इसमें कुछ सीरियस अपग्रेड किए गए हैं जिससे आपको मिलेगा बेहतर कैमरा, अच्छा वॉइस कंट्रोल और इंप्रूव्ड बॉडी मूवमेंट डिटेक्शन. इस कंसोल का रिजॉल्यूशन 1080p है जिससे वाइड एंगल से फोटोज क्लिक की जा सकती हैं. इसके अलावा इससे 60 फ्रेमस पर सेकेंड के हिसाब से वीडियो भी कैप्चर किया जा सकता है.

काइनेक्ट पर मौजूद वॉइस कंट्रोल से कंसोल को ऑन करने के अलावा प्रोफाइल भी सेट की जा सकती है. Xbox के काइनेक्ट को इतना इंप्रूव कर दिया गया है कि वो जेस्चर्स को पहले से बेहतर समझ सकता है. यहां तक की अगर आप एक्सरसाइज कर रहें हैं तो ये आपकी हार्ट बीट को भी रीड कर सकता है.

Improved kinect

Peform simultaneous activities with snap mode

इस मोड की हेल्प से आप एक साथ दो एक्टिविटीज कर सकते हैं. स्काइप को भी इस बार Xbox पर इंट्रोड्यूज किया गया है जिससे आप स्काइप कॉल्स कर सकते हैं और सबसे मजे की बात तो ये है कि आप Xbox पर कुछ भी कर रहें हो कॉल करने के लिए आप को वो एक्टिविटी डिस्कंटिन्यू नहीं करनी होगी. Xbox One में Xbox ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा विंडोज 8 इंटरफेस भी है और आप अपने हिसाब से इन दोनों को स्विच कर सकते हैं.     

New Xbox controller

इस फीचर में कुछ ज्यादा चेंज नहीं हुआ है पर जो बेसिक डिफरेंस है वो इतना है कि Xbox 360 कंट्रोलर ए ए बेटरीज यूज करता था और ये इंटिग्रेटेड रिचार्जेबल बैटरी यूज करेगा. एक्सपर्ट रिव्यूज के एकार्डिंग स्टार्ट और सिलेक्ट बटन्स को दो नए बटन्स से रिप्लेस कर दिया है.  

Xbox one Live

Xbox One  टी वी गाइड के साथ आता है. वॉइस कमांड की हेल्प से टी वी गाइड में नेविगेशन पॉसिबल है. इस गाइड में ट्रेंडिंग सेक्शन दिया गया है जिसमें वो शो लिस्टेड होंगे जो आपके फ्रेंड्स या फिर पूरी Xbox कंम्युनिटी में पॉपुलर होंगे. इस कंसोल के इंस्टेंट स्विच फीचर से आप गेमिंग से टीवी और टीवी से गेमिंग को सिर्फ वॉइस कमांड से स्विच कर सकते हैं.   

Xbox one

इस कंसोल के स्मार्टग्लास सपोर्ट से आप स्मार्टफोन या टैबलेट को गेमिंग कंसोल पर यूज करके चैनल चेंज करने जैसे कुछ सेकेंडरी फंक्शंस पर्फाम कर सकते हैं. इसके अलावा इस कंसोल पर डिजिटल वीडियो रिकार्डर है जो गेम के दौरान आपके विनिंग मोमोंट को कैपचर करके आपके फ्रेंड्स के बीच शेयर करने में हेल्प करता है.