बीजिंग/हांगकांग (राॅयटर्स)। प्रस्तावित सौदे की पेशकश में टिकटाॅक का एक हिस्सा है, जिसमें 10 करोड़ अमेरिकी यूजर हैं। माइक्रोसाॅफ्ट इस दुर्लभ मौके पर चौका मारने की फिराक में है। दूसरे शब्दों में कहें तो वह टिकटाॅक को खरीद कर सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और स्नैप इंक को टक्कर देना चाहती है।

माइक्रोसाॅफ्ट लिंकडिन की मालिक

अभी माइक्रोसाॅफ्ट सोशल मीडिया नेटवर्क लिंकडिन की मालिक है। यह प्लेटफार्म प्रोफेशनल्स के लिए है। माइक्रोसाॅफ्ट टिकटाॅक की कनाडज्ञ, आस्ट्रेलिया और न्यूजी लैंड कारोबार भी खरीदना चाहती है। बाइट डांस ने अभी तक टिकटाॅक की बिक्री को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

सीईओ ने भेजी इंटरनल चिट्ठी

लेकिन कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल लेटर में कंपनी के संस्थापक और सीईओ झांग यिमिंग ने कहा कि फर्म ने एक दिग्गज कंपनी से बातचीत शुरू की है ताकि हम अमेरिका में अपना कारोबार जारी रख सकें। हालांकि इसमें बहुत कुछ साफ नहीं किया गया। यह सौदा यदि होता है तो अरबों डाॅलर का होगा और इससे अमेरिका-चीन रिश्तों में दरार की एक कड़ी साबित होगी।

International News inextlive from World News Desk