सियोल (रायटर)। साउथ कोरिया की वायु सेना के दो ट्रेनिंग विमान शुक्रवार को एक ट्रेनिंग के दौरान हवा में टकरा गए, जिसमें तीन पायलटों की मौत हो गई और एक पायलट घटना में लापता हो गया। योनहाप न्यूज एजेंसी ने कहा कि 30 से ज्यादा दमकल कर्मियों और रेस्क्यू वर्कस ने घटना की जगह पर तलाशी शुरू कर दी है। वायु सेना ने बताया कि दुर्घटना दोपहर 1:37 बजे साउथ ईस्टर्न के साचेओन शहर के केटी-1 एयरप्लेन बेस से लगभग 6 किमी साउथ में हुई।
KT-1 एक लाइट अटैक एयरक्राफ्ट
वायु सेना ने एक बयान में कहा कि इमरजेंसी में भागने के बाद भी तीन पायलटों की मौत हो गई और एक लापता है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना और क्षति के कारण का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई है। KT-1 एक सिंगल-इंजन बेसिक ट्रेनर और लाइट अटैक एयरक्राफ्ट है। इसे संयुक्त रूप से राज्य द्वारा चलाई जाने वाली कंपनी एजेंसी फॉर डिफेंस डेवलपमेंट और कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है।

International News inextlive from World News Desk