Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने में देर होने को लेकर दो जुलाई को अधिकारी और कर्मचारियों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं के बाद शुक्रवार को प्रोवीसी ने माइग्रेशन सेक्शन अधिकारी का तबादला दूसरे सेक्शन में कर दिया। हालांकि, इस मामले की जांच अभी भी जारी है। इस सेक्शन का इंचार्ज आरयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजीव कुमार सिंह को बनाया गया है।

यह है मामला

बुधवार, यानी दो जुलाई को जयपुर से आए एक स्टूडेंट के पिता को माइग्रेशन देने में हुई देरी के बाद मामला प्रोवीसी के यहां पहुंच गया था। उसके बाद माइग्रेशन सेक्शन के इंचार्ज मंगलेश्वर भगत और सेक्शन के कर्मचारी जेपी साहू के बीच हुई तू-तू मैं-मैं हुई थी। इसी मामले में प्रोवीसी डॉ एम रजीउद्दीन ने एक्शन लिया है। उन्होंने माइग्रेशन सेक्शन के इंचार्ज मंगलेश्वर भगत का तबादला दूसरे सेक्शन में कर दिया है। हालांकि, इस मामले में माइग्रेशन सेक्शन के कर्मचारी जेपी साहू पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

'इस मामले में अभी जांच चल ही रही है। अगर किसी और का नाम सामने आता है, तो उस पर भी कारवाई की जाएगी.'

-डॉ एम रजीउद्दीन

प्रोवीसी, रांची यूनिवर्सिटी