वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर टू प्लस टू वार्ता के लिए सोमवार को भारत आने वाले हैं। इसके लिए वह अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। टू प्लस टू मंत्री स्तर का यह तीसरा संस्करण होगा और भारत में इसका आयोजन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा। इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।


अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो किया ये ट्वीट
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर की यह भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद और 3 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक सप्ताह पहले है। इस संबंध में ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने लिखा, भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की मेरी यात्रा शुरू हुई। स्वतंत्र, मजबूत और समृद्ध राष्ट्रों से बने मुक्त और खुले भारत प्रशांत के लिए साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के खातिर हमारे भागीदारों से जुड़ने के अवसर के लिए आभारी हूं।


चीन और भारत के इन मुद्दों पर भी हो सकती है बात
पोम्पिओ के साथ रक्षा सचिव मार्क ग्रोफ होंगे। पूर्वी लद्दाख में भारत की सीमा रेखा पर भारत के साथ चीन का अक्रामक व्यवहार और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते चीनी सैन्य मुखरता भी बात होने की उम्मीद है। इस टू प्लस टू वार्ता के साथ पोम्पियो और एस्पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

International News inextlive from World News Desk