श्रीनगर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह अलर्ट आतंकियों द्वारा सात लोगाें के अपहरण के बाद जारी किया गया है। सातों लोग पुलिस वालों के रिश्तेदार थे। अपहृत लोगों में गुलगाम जिला के अरवानी निवासी एक पुलिस वाले का बेटा जुबैर अहमद, एक पुलिस वाले का भाई आरिफ अहमद, इसी जिले के खारपोरा निवासी एक पुलिस वाले का बेटा फैजान अहमद, कुलगाम यारीपोरा निवासी एक पुलिस वाले का बेटा सुमार अहमद राथेर और कुलगाम के काटापोरा के डीएसपी के भाई गोहर अहमद शामिल हैं। बृहस्पतिवार को तड़के आतंकियों ने मिडूरा ट्राल निवासी एक पुलिस वाले का बेटा नासिर अहमद का अपहरण कर लिया। आतंकियों ने बुधवार को एक स्थानीय पुलिसकर्मी रफीक अहमद राथेर का बेटा आसिफ अहमद का अपहरण कर लिया था। आतंकियों ने आसिफ का अपहरण पुलवामा जिला के ट्राल स्थित पुंगलिश गांव से किया था।

उच्च स्तर की मीटिंग में बनी रणनीति
प्रशासन ने इन घटनाओं के बाद दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों द्वारा पुलिस वालों के रिश्तेदारों के अपहरण के इस नये ट्रेंड के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाया जा रहा यह एक बड़ा अभियान है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपहृत व्यक्तियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक कर रणनीति पर चर्चा की गई। शुक्रवार की तड़के सुरक्षा कर्मियों ने आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया।

National News inextlive from India News Desk