श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों ने सोमवार को सीआरपीएफ के एक दल पर हमला कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर में श्रीनगर के नौगाम के कांदीजल ब्रिज के पास सुरक्षा बलों पर हमला गोलीबारी की। इस दाैरान एक एएसआई सहित सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए।इस संबंध में अधिकारी ने कहा कि घायल कर्मियों को तुरंत सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।


घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही
वहीं इस आतंकवादी हमले में मृतक कर्मियों की पहचान कांस्टेबल शालिंदर प्रताप सिंह और देवेंद्र कुमार त्रिपाठी के रूप में की गई है। वहीं अन्य घायलों में एएसआई गोरख नाथ, कांस्टेबल किरगैन और कांस्टेबल जेम्स भी अस्पताल में भर्ती कराए कराए गए हैं। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नौगाम इलाके में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

National News inextlive from India News Desk