-आज की डिबेट: केशलता नर्सिग कॉलेज में सुबह 11 बजे

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: देश के विकास की बात हो या सिक्योटि की या फिर करप्शन की अब यूथ भी अपना एजेंडा लिए तैयार बैठा है. लोकसभा इलेक्शन 2019 की तैयारी में जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां मैदान में आ चुकी हैं तो यूथ भी अपने को मुद्दों को ही प्राथमिकता देने वाले को वोट देने वाला है. यूथ का कहना है कि जब हमारा एक देश है तो एक देश जैसी शिक्षा क्यों नहीं दी जाती है. इसके साथ हमारे देश में पापुलेशन किस कदर बढ़ रही है, युवा इस पर कंट्रोल चाहता है कि सरकार इस पर कोई ठोस फैसला ले. लेकिन अभी तक सरकार जो कदम उठा रही है वह जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए काफी नहीं है. संडे को कुछ इसी तरह के मुद्दों पर कुतुबखाना स्थित एक निजी संस्थान में हुई डिबेट के दौरान स्टूडेंट्स ने अपनी राय रखी. मौका था दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडिया सिटी की तरफ से आयोजित राजनी-टी डिबेट का. इसमें स्टूडेंट्स ने एजुकेशन, बेरोजगारी, हेल्थ, वीमेन सिक्योरिटी, करप्शन और ब्लैक मनी पर राय रखी.

अलग-अलग शिक्षा क्यों
डिबेट शुरू हुई तो राहुल ने कहा कि जब हमारा देश एक है तो देश में एक जैसी शिक्षा प्रणाली क्यों नहीं लागू होती है. देश तो एक है लेकिन अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग शिक्षा प्रणाली लागू है. कहना सिर्फ यह है कि यूथ के लिए जो शिक्षा मिले वह किताबी ज्ञान से हटकर रोजगार परक होनी चाहिए. तभी अतुल सिंघल ने कहा कि हमारे देश में यूथ को रोजगार की जरूरत है. रोजगार तो मिल नहीं पाता है और बेरोजगारों की लाइन बढ़ती जा रही है. तभी प्रशांत देवल ने कहा कि इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह बढ़ती पापुलेशन पर रोक लगाए. सरकार बढृती पापुलेशन पर जब तक रोक नहीं लगाएगी तब तक बेरोजगारों की संख्या बढ़ेगी.

महिलाओं को सशक्त बनाएं
वैशाली ने कहा कि वीमेन सिक्योरिटी पर कानून को और सख्त बनाया जाए. कई कानून होने के बाद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. नेहा ने कहा कि हम लोगों के लिए भी सरकार को रोजगार के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि सरकार महिलाओं को भी रोजगार के लिए कुछ करें ताकि वह भी अपने कॅरियर के बारे में सोच सकें. महिला सिक्योरिटी के लिए कॉलेज में ही सेल्फ डिफेंस की क्लासेस होनी चाहिए. ताकि महिलाएं खुद सशक्त हों और खुद सिक्योरिटी कर सकें. तभी विमल राठौर ने कहा कि पढ़ा लिखा यूथ रोजगार की डिमांड करता है सरकार रोजगार की जगह स्टार्टअप पर बल दे तो भी यूथ को रोजगार मिल सकता है. प्रशांत पाल ने कहा कि वीमेन सिक्योरिटी के लिए बातें तो बहुत होती हैं लेकिन हकीकत क्या है सभी जानते हैं. इसीलिए वीमेन सिक्योरिटी के कानून को प्रभावी बनाने की जरूरत है.

करप्शन मुक्त हो भारत

योगेश पंडित ने कहा कि देश को करप्शन मुक्त बनाने के लिए जो बात करेगा उसी को यूथ का वोट मिलेगा. क्योंकि करप्शन से सभी परेशान हैं. मोहित खंडेलवाल ने कहा कि करप्शन की बात तो सभी करते हैं लेकिन करप्शन कर कौन रहा है इसके लिए कहीं न कहीं हम लोग भी जिम्मेदार हैं. रूद्रप्रताप ने कहा कि देश की ग्रोथ उसके युवाओं को रोजगार पर निर्भर करती है.

-----------------------------------------

मेरी बात
देश में बेरोजगारी का बड़ा कारण हमारे देश का एजुकेशन सिस्टम में सुधार न होना है. पापुलेशन पर कंट्रोल न होने से देश में रोजगार का संकट तो रहेगा ही. इसके साथ देश की पब्लिक को स्वस्थ्य रखने के लिए हमारे देश में सरकारी हॉस्पिटल में सुविधाओं को भी बढ़ाना और कमियों को सुधारना चाहिए. ताकि हमारा देश दूसरे देशों का मुकाबला कर सके.

 

 


राहुल

------------

कड़क बात
सरकार की सभी रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी यूथ को दी जाए. स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा और आसान बनाना चाहिए. हमारे यहां पर जो शिक्षा दी जा रही है उसमें जो जरूरी है वही सब्जेक्ट पढ़ाए जाएं. फिजूल के सब्जेक्ट न पढ़ाए जाएं जिसका कोई मतलब ही नहीं वह सब्जेक्ट भी पढ़ाए जा रहे हैं.

----------------

सतमोला खाओ कुछ भी पचाओ

देश में आज भी जातिवाद हावी है. इसके लिए हमारी सरकारें भी जिम्मेदार है. क्योंकि हमारे यहां तो आरक्षण जाति देखकर दिया जाता है्. इससे साफ है कि जातिवाद फैलाने में सरकारों का भी बड़ा हाथ है. आरक्षण का मतलब सिर्फ गरीबों की मदद होना चाहिए. इसके लिए आरक्षण को सिर्फ आर्थिक स्थिति देखकर ही लागू करना चाहिए. जाति के आधार पर आरक्षण दिया जाना गलत है.

==================

-हमारे देश का जो यूथ है उसे रोजगार मिले. क्योंकि जब यूथ आगे बढ़ेगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा. इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह योजनाओं का प्रचार प्रसार करे ताकि लोग अवेयर हों. इसके लिए रोजगारपरक शिक्षा भी दी जाए.

अतुल सिंघल

-----------------

-सभी पढ़ लिखकर रोजगार चाहते हैं, लेकिन हमारे यहां पर पढ़ लिखकर यूथ बेरोजगार हो रहा है. मेरा कहना है कि हमारे देश में जो शिक्षा दी जा रही है वह किताबी ज्ञान अब बंद होना चाहिए. शिक्षा रोजगारपरक होनी चाहिए.

प्रशांत देवल

--------------------

-किसी भी देश की ग्रोथ के लिए उस देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होना बहुत जरूरी है. क्योंकि जब हमारा प्रदेश बदलाव करेगा हम बदलेंगे तभी हमारे देश का विकास संभव है. इसीलिए देश के इन्फ्राट्रक्चर को सुधारना बहुत ही जरूरी है.

योगेश शर्मा

----------------------

-जो एजुकेशन यूथ को दी जा रही है उसमें कई सब्जेक्ट यूजलेस हैं जिनका कहीं पर यूज ही नहीं होता है. इसीलिए सरकार को चाहिए कि वही शिक्षा दी जाए जो रोजगारपरक हो. ताकि बेरोजगारों की संख्या में कमी लाई जा सके. यूथ को पढ़ने के बाद भटकना न पड़े.

विमल राठौर

--------------------------

-महिला सिक्योरिटी के लिए सरकार को कॉलेज स्कूल और महाविद्यालयों में सेल्फ डिफेंस को क्लासेस करानी चाहिए. ताकि महिलाएं सिक्योरिटी के लिए किसी और पर नहीं बल्कि खुद पर निर्भर रह सकें.

प्रशांत पाल

-----------------------

-नेता इलेक्शन जीतने के बाद किए गए वादों को पूरा करने के लिए नहीं सोचता है. दोबारा इलेक्शन आने से पहले पब्लिक से किए गए वादों की फिर याद आती है. नेताओं को वादों पर अडिग रहना चाहिए.

गौरव

-------------------

-करप्शन खत्म करने के लिए जब तक हम लोग पहल नहीं करेंगे तब तक करप्शन खत्म होने वाला नहीं है. करप्शन खत्म करना है तो हम लोगों को इस बारे में सोचना होगा कि करप्शन सरकार तो नहीं लेकिन हम लोग ही खत्म कर सकते हैं.

नेहा

-------------

-सबसे पहले तो देश की सिक्योरिटी मजबूत होनी चाहिए. ताकि आतंकी हमलों में हमारे देश के जवान शहीद न हो. इसके लिए सरकार को काम करना चाहिए. जब तक देश सिक्योर नहीं होगा तब तक हम लोग सुरक्षित नहीं होंगे.

वैशाली

------------------