- देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डीआईटी यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनाइज कराई गई स्मार्ट सिटी टॉक

- यूनिवर्सिटी के करीब 200 स्टूडेंट्स ने लिया भाग, रखे अपने विचार

DEHRADUN: स्मार्ट सिटी का बेहतर खाका खींचने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (डीएससीएल) द्वारा यूथ के बीच जाकर स्मार्ट सिटी टॉक कराई जा रही है। फ्राइडे को डीआईटी यूनिवर्सिटी में टॉक ऑर्गेनाइज की गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने इस दौरान कई मुद्दों पर सवाल किए, स्मार्ट सिटी की चुनौतियां गिनाईं और एडवाइस भी दी। डीएससीएल ने इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्टूडेंट्स को अवेयर किया।

यूथ ने गिनाईं चुनौतियां
स्मार्ट सिटी टॉक में शामिल हुए करीब 200 पार्टिसिपेंट्स ने स्मार्ट सिटी की चुनौतियों को रेखांकित किया। यूथ ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट डिस्पोजल, वाटर ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट पर स्पेशल फोकस रखने की एडवाइस भी दी। इसके अलावा रोड सेफ्टी को लेकर भी यूथ ने अपने विचार साझा किए।

 

 

ये प्वॉन्ट्स बताये यूथ को

- परेड ग्राउंड बनेगा स्मार्ट

- ट्रैफिक सिस्टम होगा हाईटेक

- सिटी में लगेंगे स्मार्ट डस्ट बिन्स

- शहर में बनेगा आईटीडीए सेंटर

- शहर में लगेंगे वाटर एटीएम

- दून लाइब्रेरी होगी हाईटेक

- कलेक्ट्रेट बनेगा ग्रीन कैंपस

- 25 ऑफिस होंगे एक बिल्डिंग में शिफ्ट

यूथ ने पूछे सवाल, ये मिले जवाब

अमन गुप्ता - स्मार्ट बिन्स लगाने के साथ गार्बेज सेग्रीगेट करने के लिए क्या किया जा रहा है ?

डीएससीएल - घरों से ही जैविक और अजैविक कूड़ा अलग कर लिया जाएगा। इसके लिए लोगों को अवेयर किया जाएगा।

कश्का गुप्ता- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यो की मॉनिटरिंग कैसे की जाएगी ?

डीएससीएल - कार्य पूरा होने के बाद 5 वर्ष तक के लिए मेंटेनेंस बजट का भी प्रावधान रहेगा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यो की मॉनिटरिंग करेगा।