मॉडल विद्यालय में मनाया गया मीना का जन्मदिन

ALLAHABAD: नगर क्षेत्र के 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को मीना का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर मॉडल स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय एलनगंज एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय लूकरगंज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मीना मंच की कार्यकारिणी समिति की बालिकाओं ने वैदिक रीति से रोली-अक्षत लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बालिका शिक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर और मोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर दर्शकों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया और तालियां बजाकर उनको प्रोत्साहित किया।

बाधाओं पर हासिल करें फतह

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने कहा कि जीवन में कई तरह की बाधाएं आती है, लेकिन हमें उन बाधाओं का मुकाबला करके अपनी शिक्षा को हर हाल में जारी रखना है। उन्होंने बालिकाओं को यह आश्वासन दिया कि यदि आपको अपनी शिक्षा-दीक्षा जारी रखने में कोई समस्या आती है, तो वे व्यक्तिगत रूप से उनकी सहायता करेंगी। मीना मंच की नोडल शिक्षिका डॉ। जान्हवी जोशी ने बताया कि मीना एक बालिका शिक्षा एवं जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। मीना उत्साह और उमंग से भरी हुई सकारात्मक सोच से अपने आस-पास की समस्याओं को हल करती है। चूंकि मीना मंच का प्रारम्भ 24 सितंबर को हुआ था, इसलिए मीना के जन्मदिवस को 24 सितंबर मीना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका सरिता मिश्रा, रोजी सुगमकर्ता, सबीहा, रेनू, दीप्ती, दीपा, मनोरमा, रीता, इंदिरा, मोनिका आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं