lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: ईडी के अफसर आईएएस ऑफिसर चंद्रकला से खनन के पट्टों के आवंटन में की गई धांधली और उससे अर्जित की गई अकूत दौलत के बारे में पूछताछ करेंगे। बीते दिनों सीबीआई की जांच के बाद खनन घोटाले में आईएएस चंद्रकला का नाम सामने आया था। सीबीआई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर तमाम दस्तावेज सील किये थे। इस दौरान उनसे लंबी पूछताछ भी की गई थी।

मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज
इस मामले के उजागर होने के बाद इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने भी आईएएस चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था और उन्हें पूछताछ के लिये 24 जनवरी को पेश होने के लिये सम्मन भेजा था। बताया जा रहा है कि आईएएस चंद्रकला से पूछताछ के लिये ईडी ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद उस वक्त सरकार में रहे कई राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

खनन घोटाला : IAS बी चंद्रकला समेत सभी 11 आरोपितों के खिलाफ अब ईडी ने दर्ज किया केस

यूपी खनन घोटाला : सीबीआई के बाद ईडी भी करेगी जांच, चंद्रकला पर होगा मनी लांड्रिंग केस!

 

National News inextlive from India News Desk