- पिछले साल दिसंबर से ही बनकर था तैयार

- अब एमआरआई के लिए नहीं देखना होगा प्राइवेट का मुंह

GORAKHPUR: आखिर बीआरडी में एमआरआई सेंटर का ताला खुल गया। मंगलवार को यूपी के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एमआरआई व ट्रामा सेंटर के सेंट्रल पैथालोजी का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर से ही बनकर तैयार बीआरडी मेडिकल कॉलेज का एमआरआई सेंटर उद्घाटन होने का इंतजार कर रहा था। इसके साथ ही यहां आने वाले हजारों मरीजों का भला हो सकेगा। पूर्वाचल के एकमात्र मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सेंटर का अभाव था। इस वजह से एमआरआई जांच की जरूरत होने पर मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स पर भटकना पड़ता था। इसके अलावा यहां पर छह लिफ्ट का भी उद्घाटन किया गया। साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत से एमआरआई सेंटर की स्थापना की गई है।

नहीं करनी होगी जेब ढीली

- मेडिकल कॉलेज में यूपी, बिहार के अलावा नेपाल से भी पेशेंट्स आते हैं। हर दिन यहां करीब दो हजार से तीन हजार की ओपीडी होती है।

-मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा नहीं मिलने की वजह से डॉक्टर इस जांच के लिए मरीजों को बाहर भेजते थे।

-बाहर मरीजों को जांच में करीब आठ हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते थे। वहीं मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सेटर खुलने से सिर्फ 1000 रुपए में जांच होगी।