विभागीय कर्मचारियों में मचा हड़कंप

खामियां मिलने पर लगाई फटकार

फिरोजाबाद। जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शुक्रवार दोपहर अचानक एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। प्रभारी मंत्री की छापामारी के दौरान दलाल किस्म के लोग दीवार फांद कर भागने लगे। विभागीय कर्मचारियों में भी खलबली मच गई। खामियां और शिकायत मिलने पर प्रभारी मंत्री ने एआरटीओ, कर निरीक्षक एवं लाइसेंस विभाग के बाबू को फटकार लगाई। एआरटीओ को कार्यालय का माहौल सुधारने की हिदायत दी।

दोपहर करीब 12 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री मोती सिंह अचानक अधिकारियों के साथ एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। मंत्री का काफिला देख दलाल दीवार फांद कर भाग खड़े हुए। प्रभारी मंत्री ने कर विभाग, वाहन फिटनेस एवं वाहन चालकों के लाइसेंस पटल का निरीक्षण किया। एआरटीओ कार्यालय में फिटनेस कराने आए कई वाहनों की स्थिति ठीक नहीं थी। प्रभारी मंत्री ने एआरटीओ पीके सिंह, आरआई हरिओम सिंह से कहा कि मानक पूरे करने वाले वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करें। वसूली की शिकायत पर उन्होंने गत एक सप्ताह में जारी फिटनेस प्रमाण पत्रों के सत्यापन के निर्देश डीएम को दिए।

लाइसेंस विभाग के बाबू को फटकार

वाहन परिचालन लाइसेंस बनाने वाले पटल पर लोगों की भीड़ लगी थी। आवेदकों ने बाबूओं पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। शिकायतों के मद्देनजर प्रभारी मंत्री ने बाबू को फटकार लगाई। कहा सुधार कर लो। कुछ लोगों ने प्रभारी से कहा कि अधिकारियों की शह पर कुछ बाहरी लोग कामकाज में दखलंदाजी करते हैं। इस उन्होंने एआरटीओ तैनात कर्मचारियों की जानकारी ली एवं नाम कार्यालय के बाहर अंकित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज मेयर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक डा। मुकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, जि.प। अध्यक्ष अमोल यादव, महागनर अध्यक्ष राकेश शंखवार युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, उदयप्रताप सिंह, धीरज पाराशर, आदि मौजूद थे।