चोरी की नीयत से घुसे थे
लोगों को चूना लगाने वाले ऐसे ही छोटू कीडगंज में पकड़े गए थेरात दो बजे सीनियर सिटीजन दीपक मुखर्जी अपने घर में सो रहे थेइसी बीच उनके घर में तीन टीनएजर दाखिल हुएआवाज सुनकर दीपक जगे और उन्होंने शोर मचायाडर कर तीनों टीनएजर भागकर थर्ड फ्लोर पर जाकर छिप गएहालांकि मौके पर जमा लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.

पुलिसवाले भी हैरान रह गए

दीपक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले आई
पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गएगब्बर, राजेश और अमर नाम के इन टीनएजर्स ने बताया कि वे अब तक दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैंघटना को अंजाम देने का उनका तरीका भी किसी प्रोफेशनल चोर सरीखा ही थातीनों ने बताया कि वे लोहे की सरिया लेकर चलते थेइसी सरिया की मदद से कोई भी ताला बड़ी आसानी से वे तोड़ देते थेइसके बाद बड़ी सफाई से घर का माल साफ कर दिया करते थे.

ट्रेस करना बहुत मुश्किल
पुलिस सोर्सेज बताते हैं कि ऐसे छोटुओं को टे्रस करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होता है
सिटी में टप्पेबाजी, पर्स चोरी, बाइक चोरी में भी इनका इनवॉल्वमेंट सामने आया हैइनकी उम्र का फायदा बड़े अपराधी भी उठाते हैंवे शातिर तरीके से बड़ी वारदातों को इनके थ्रू अंजाम देते हैंपुलिस किसी आरोपी बच्चे को पकड़ती भी है तो उम्र के चलते उसे छोडऩा उसकी मजबूरी हो जाती हैऐसे में छूटने के बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आतेपुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेशकर बाल सुधार गृह भेज दिया

ट्रिपल मर्डर तक के आरोपी
पिछले कुछ सालों में बाल सुधार गृह में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
खास बात ये है कि इनमें कई संगीन मामलों के आरोपी भी हैंबाल सुधार गृह ऑफिसर ने बताया कि प्रजेंट में यहां 90 बच्चे संगीन आरोपों में बंद हैंएक ऐसा है जिस पर ट्रिपल मर्डर का आरोप हैइसके अलावा मर्डर, रेप, चोरी, लूट के भी आरोपी यहां रखे गए हैं

साइबर क्राइम में भी शामिल
सिविल लाइंस पुलिस ने भी तीन बच्चों को साइबर क्राइम के आरोप में पकड़ा था
तीनों इंटरनेट फैमिलियर थेआरोप है कि इन्होंने किसी दूसरे के एटीएम कार्ड का नंबर नोट करके उससे ऑनलाइन शॉपिंग की थीइसी तरकीब से मूवी टिकट बुक कराने के बाद ये इसे ब्लैक करने में लगे थेइसी दौरान नजर पडऩे पर सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दियामाइनर होने के कारण पुलिस ने इन्हें छोड़ दियाहालांकि इनके खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया था