कानपुर। पाकिस्तान के लिए 17 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को पाक क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को नए कोच का एलान करते हुए चीफ सलेक्टर के नाम की भी घोषणा कर दी। मिस्बाह उल हक को कोच के साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें इससे पहले दिग्गज पाक खिलाड़ी इंजमा उल हक चीफ सलेक्टर रहे थे। उनकी जगह अब मिस्बाह इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

2017 में खेला आखिरी मैच
45 साल के मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते रहे हैं। मिस्बाह ने पाक के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था, उसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए। मिस्बाह का क्रिकेट करियर करीब 17 साल लंबा रहा। मिस्बाह ने 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहला इंटरनेशनल मैच खेला जोकि एक टेस्ट मैच था। इस पाक खिलाड़ी को वनडे से ज्यादा टेस्ट में सफलता मिली।


वनडे में नहीं लगा पाए कोई शतक
वनडे में मिस्बाह उल हक की खराब परफार्मेंस का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कभी वनडे शतक नहीं लगाया। 13 साल तक वनडे क्रिकेट खेलते हुए मिस्बाह ने 162 मैचों में 43.40 की औसत से 5122 रन बनाए जिसमें 42 अर्धशतक हैं मगर शतक एक भी नहीं। मिस्बाह का हाईएस्ट वनडे स्कोर 96 रन है।

टेस्ट में 10 सेंचुरी की अपने नाम

मिस्बाह उल हक के टेस्ट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 75 टेस्ट खेलकर 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल हैं।

ICC Test Rankings : कोहली नहीं रहे नंबर 1 बल्लेबाज, स्मिथ ने छीना ताज

भारत के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन
मिस्बाह उल हक का भारत के खिलाफ प्रदर्शन देखें तो टी-20 इंटरनेशनल में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ कभी जीत नहीं मिली। भारत के खिलाफ मिस्बाह ने कुल दो टी-20 मैच खेले और दोनों बार हारे। इसमें 2007 टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल भी शामिल है जब मिस्बाह ने पैडल स्वीप खेलते हुए अपना विकेट गंवाया था और युवा कप्तान एमएस धोनी ने टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम किया था। हालांकि वनडे में मिस्बाह ने इंडिया के खिलाफ 17 मैच खेले जिसमें सात में जीत दर्ज की।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk