ग्राम्यांचल महिला विद्यापीठ ने मैनेजर पर गाली-गलौज और टीचर पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप लगाते हुए किया हंगामा

सुविधा न मिलने से नाराज छात्राओं ने कैम्पस में किया तोड़फोड़, पुलिस ने कराया शांत

बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्राम्यांचल महिला विद्यापीठ, मंगारी के मैनेजर से मिलने पहुंची छात्राओं ने एक अध्यापिका पर थप्पड़ मारने प्रबंधक पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कैंपस में तोड़फोड़ करने के साथ ही कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह छात्राओं को शांत कराया। मारपीट की आरोपी अध्यापिका को थाने ले गयी। हालांकि छात्राओं की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं मिलने पर अध्यापिका को छोड़ दिया गया।

लगाए कई गंभीर आरोप

छात्राओं ने बताया कि कालेज के मैनेजर अमेरिका में रहते हैं। दो साल में एक बार आते हैं। इन दिनों वह आए थे। कालेज में साफ टॉयलेट, पीने का पानी, पंखे व अन्य कमियों को दूर करने के लिए छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह उनसे मिलने पहुंचा। थोड़ी देर बाद छात्राएं बाहर निकलीं और साथियों को बताया कि प्रबंधक ने उनके साथ गाली-गलौज की और वहां मौजूद अध्यापिका ने एक छात्रा को थप्पड़ भी जड़ दिया। इतना सुनते ही छात्राएं आक्रोशित हो उठीं। कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। छात्राओं के प्रदशर्न की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएचओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्राओं को शांत कराया। छात्राओं का यह भी आरोप था कि इस कॉलेज में सभी विषयों के अध्यापक नहीं हैं जिससे पठन-पाठन में परेशानी होती है। उधर, कॉलेज की प्राचार्य इंदिरा सिंह ने कहा कि आज की घटना हैरान करने वाली है। पहली बार छात्राएं इतनी उग्र हुई हैं। फिलहाल माहौल शांत है। छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत चल रही है, सबकुछ ठीक हो जाएगा।