-उन्नाव निवासी शातिर ने नौघड़े के कारोबारी को फोनकर मांगी थी रंगदारी

- पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शातिर को घंटाघर से दबोचा, जुर्म कबूला

KANPUR : बादशाहीनाका पुलिस ने कारोबारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले शातिर को गुरुवार को दबोच लिया। शातिर ने रंगदारी न देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

कई को सबक सिखा चका हूं

स्वरूपनगर में रहने वाले शिशिर अवस्थी कारोबारी हैं। उनकी नौघड़ा में शॉप है। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर अंजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी कि मै उन्नाव से बोल रहा हूं, कई कारोबारियों को सबक सिखा चुका हूं। अगर तुम्हें जान प्यारी है तो 35 हजार का इंतजाम कर लेना। मेरा भाई तो कत्ल समेत अन्य संगीन अपराध भी कर चुका है। अब तुम रकम का इंतजाम करने में जुट जाओ। इससे घबराए शिशिर ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने शातिर को दबोचने के लिए उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया। गुरुवार को शातिर की लोकेशन घंटाघर के आसपास मिली। आनन फानन पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान अजगैन निवासी मुन्नू उर्फ मान उर्फ राहुल के रूप में हुई है। पूछताछ में जुर्म भी कबूल कर लिया।