- मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब प्रियंका गोस्वामी को मिला

LUCKNOW :

नवयुग कन्या महाविद्यालय में चल रहे 53वें वार्षिकोत्सव में गुरुवार को मिस नवयुग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कुल 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिस नवयुग के चुनाव में तीन राउंड हुए जिसमें पहला राउंड इंट्रोडक्शन व कैटवॉक, दूसरे राउंड में टैलेंट एवं पर्सनॉलिटी तथा तीसरे व फाइनल राउंड में निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए जाने थे। तीनों राउंड में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर खुद को बेस्ट साबित करने की कोशिश की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फैशन डिजाइनर अस्मां हुसैन, सम्मानित अतिथि एलयू के डायरेक्ट ऑफ वूमेन स्टडीज डॉ। निशात हैदर, विशिष्ट अतिथि ममता सक्सेना एवं अमित महेन्द्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो। नीरजा गुप्ता की उपस्थिति में छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियों से खूब प्रशंसा बटोरी.मिस नवयुग का खिताब मिस रूपांशी तिवारी को मिला। जिन्होंने लास्ट राउंड में पूछे गये सवाल कि 'वर्किंग कपल्स किस तरह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं' का बेहतरीन जवाब देते हुए कहा कि शाम की चाय के साथ परिवार के सभी सदस्य अपनी बातें साझा कर सकते हैं। वहीं सेकेंड रनरअप मिस अकांक्षा देवांशी, फ‌र्स्ट रनरअप मिस सिमरन पाठक रहीं। प्रतियोगिता में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें मिस ब्यूटीफुल स्माइल का पुरस्कार प्रियंका गोस्वामी को मिला। वहीं मिस ब्यूटीफुल हेयर के लिए सना हुसैन, मिस ब्यूटीफूल आइज के लिए श्रेया कटियार तथा मिस चारमिंग के लिए सिमरन पाठक को चुना गया।