आगरा: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिंस ने मंगलवार को ताज का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ताज देखने को बहुत उत्साहित हैं। यह दुनिया की सुंदर इमारतों में से एक है। इससे पहले एमा शीरोज हैंगआउट कैफे पहुंचीं। उन्होंने कैफे संचालित करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की। एमा ने कहा कि एसिड अटैक एक गंभीर अपराध है। इसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने सर्वाइवर्स के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उनके जीवन से लोगों को सीख मिलती है। एमा आठ सदस्यीय टीम के साथ शीरोज हैंगआउट कैफे पहुंचीं। इस दौरान छांव फाउंडेशन के निदेशक आलोक दीक्षित, आशीष शुक्ला, एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा व अन्य मौजूद रहे।