-बख्तियारपुर से आने के बाद फतुहा से ऑटो से मालसलामी आने दौरान हुई घटना

PATNA CITY : अपने को एसटीएफ का जवान बता ऑटो में बैठे व्यापारियों की जेब काटकर करीब 80 हजार रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है। इसकी भनक तब लगी जब व्यापारी ऑटो से उतरा और जेब हलका पाया। हुआ यूं कि बख्तियारपुर से बस से प्रेमचंद अपने मित्र प्रदीप राय, कारु यादव और सतन के साथ फतुहा उतरा। यहां से ऑटो पकड़ चारों मारूफगंज मंडी आने के लिए ऑटो पर सवार हुए। दीदारगंज के पास एक युवक ऑटो पर चढ़ा। उसने बातचीत में अपने को एसटीएफ में होने की बात कही। फिर कुछ दूर जाने के बाद वह उतर गया। उसके जाने के बाद प्रेमचंद भी ऑटो से उतरा। इसके बाद जब उसने जेब चेक की तो पता चला कि 79 हजार भ्00 रुपया गायब है। इस सम्बन्ध में मालसलामी थाना में मामला दर्ज कराया है।

बेटे के गायब होने पर मामला दर्ज कराया

अगमकुआं थाना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले कृष्णचंद मिश्र ने बेटे मनीष के गायब होने का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना था कि मनीष ख्ब् अगस्त को घूमने के लिए अपने दो दोस्त शुभम वर्मा और राकेश कुमार के साथ निकला था। इसके बाद राकेश घर लौट आया, जबकि मनीष और शुभम का कोई पता नहीं चल पा रहा है। राकेश का कहना है कि मनीष और शुभम नौकरी के लिए योगेश्वर आश्रम में गए हैं। परिजन वहां भी गए, पर कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। एक अन्य घटना में इसी थाना के आईओसी कॉलोनी के रहने वाले रणजीत कुमार के यहां चोरी की घटना हुई। चोरों ने मोबाइल और लैपटॉप की चोरी की है। इस सम्बन्ध में थाना में मामला दर्ज कराया गया है।