कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mission Impossible Day 3 Collection: एक्शन स्टंट मास्टर टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन', 12 जुलाई को अपने 7वीं सीरीज के साथ रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म इंडिया के साथ दुनियाभर के थिएटर्स में धूम मचा रही है। इस फिल्म की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बात करें फिल्म रिलीज की तो फैंस इस फिल्म के सातवीं सीरीज का काफी बेसब्री से वेट कर रहे थे। फिल्म रिलीज के पहले से ही इसकी काफी हाइप बनी थी। मिशन इम्पॉसिबल इस साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म थी, जो हिंदी और इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई।

View this post on Instagram

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

तीसरे दिन की इतनी कमाई
क्रिस्टोफर मैक्वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म तूफान लेकर आई है। रिलीज के पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि, ये फिल्म इंडिया में पहले दिन कम से कम 10 करोड़ की कमाई तो जरूर करेगी। बाॅक्स आफिस ऑफ इंडिया के मुताबिक रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 8.50 करोड़ अपने खाते में किए। बात करें तीसरे दिन की तो फिल्म ने करीब 9 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अब तक करीब 30 करोड़ का कलेक्शन की है। खैर अभी फिल्म का पहला वीकेंड आना बाकी है। दो दिन में छप्पर फाड़ कमाई करने के बाद अब मेकर्स को इसके आगे के ओवरआल कलेक्शन से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

कुछ यूं है फिल्म की कास्ट
मिशन इम्पॉसिबल की सातवीं सीरीज, डेड रेकनिंग पार्ट वन पहले ही दिन सुपरहिट साबित हुई। बात करें स्टार कास्ट की फिल्म में टॉम क्रूज, पोम क्लेमेंटिएफ, विंग रेम्स, साइमन पेग के अलावा रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी कजर्नी भी नजर आएंगे हैं। पिछली सारी सीरीज की तरह ही इस बार भी टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल की सातवी सीरीज में धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk