कानपुर (फीचर डेस्क)। विद्या बालन के एक्टिंग करियर की शुरुआत भले ही थोड़ी देरी से हुई हो पर उन्होंने अपनी पहली मूवी से ही अपने टैलेंट से ऑडियंस और क्रिटिक्स को इम्प्रेस कर दिया था। अब वह 40 साल की हो गई हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस ऐज के बाद एक्ट्रेसेस को रिटायर होने की सलाह दी जाने लगती है। हालांकि, इसको लेकर विद्या का कहना है कि यह बकवास बात है कि 40 के बाद कोई जिंदगी नहीं है। विद्या कहती हैं कि वह तो अब ज्यादा एन्जॉय करने लगी हैं। उनके मुताबिक, 'मुझे लगता है कि आप उम्र के साथ ज्यादा मैच्योर होते हैं, आप अपने आपको एक्सेप्ट करने लगते हैं और छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढ़ने लगते हैं। मैं तो इस उम्र में आकर ज्यादा बदमाशी करने लगी हूं।'

बदला है मूवी इंडस्ट्री का रवैया

हिंदी मूवी इंडस्ट्री को लेकर इस एक्ट्रेस का कहना है कि यहां फीमेल एक्टर्स को लेकर काफी बदलाव हुए हैं। वह कहती हैं, 'बदलाव हुए हैं। नहीं हैं तो बदलाव ला दूंगी। मैं 10 साल से फीमेल सेंट्रिक मूवीज करती आ रही हूं। पहले लगता था कि ये मूवीज नहीं चलेंगी। कुछ मूवीज खूब चलीं, कुछ नहीं चलीं। मैंने तो खुद 26 साल की उम्र में शुरुआत की है और मैं मरते दम तक एक्टिंग करूंगी। किसी की भी जिंदगी बच्चे और शादी के बाद रुकती नहीं है।'

एक्ट्रेस का दुबला-पतला होना था जरूरी

विद्या आगे कहती हैं, 'पहले यह सोच थी कि एक्ट्रेस है तो पतली दिखे, खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगे। उनके लिए अट्रैक्टिव होने की यही परिभाषा है। यह सोच रही है कि आप जवान तभी हैं, जब आप दुबली-पतली हैं और तभी आप मर्दों की चाहत पूरा कर सकती हैं, यही पर्सेप्शन रहा है। उसकी वजह से मर्द तब महिलाओं में इंटरेस्ट खोने लगते हैं, जब वह जवान नहीं रहती हैं। यह राजा-महाराजाओं के दौर से होता आ रहा है। वे हमेशा जवान लड़कियों से शादी करते थे लेकिन अब दौर बदल रहा है। अब लोग सोच-समझकर बड़ी उम्र में भी शादी कर रहे हैं। अपनी बात करूं तो कई साल पहले मैंने अपनी बॉडी पर होने वाले कमेंट के बारे में सोचना बंद कर दिया था।'

Mission Mangal से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली नित्या मेनन को कितना जानते हैं आप

'फैमिली ने कभी बदसूरत कहा ही नहीं'

विद्या कहती हैं, 'मैंने बहुत पहले एक मूवी देखी थी, अमेरिकन ब्यूटी। उसमें एक लाइन थी जो मेरे जेहन में रह गई कि 'खूबसूरती वही है जो खूबसूरत समझी जाए।' मेरे घर पर मुझे हमेशा ब्यूटीफुल महसूस कराया गया। मैंने कभी महसूस ही नहीं किया कि मैं खूबसूरत नहीं हूं। फिर जब आप स्कूल जाते हैं और लोग चिढ़ाने लगते हैं, तब आपको लगने लगता है कि अच्छा ये बातें भी मायने रखती हैं। लेकिन मेरी जिंदगी में जो भी लोग आए, सभी ने मुझे इस तरह से जिंदगी को देखना नहीं सिखाया।'

features@inext.co.in

Happy birthday Sonam Kapoor: गर्मी में सोनम की फैनटास्टिक तस्वीरें जो आपको कूल कर दे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk