कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mission Raniganj Song: बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही अपनी अगली फिल्म "मिशन रानीगंज" में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है जिसका नाम है जलसा 2.0। इस गाने को अक्षय कुमार, परिणीती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस गाने में अक्षय और परिणीति कमाल का डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने को रिलीज के 24 घंटों में ही 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?
ये फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में छाई हुई है। बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' था, जिसे बाद में बदल कर 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया गया। फैंस को फिल्म का टीजर काफी ज्यादा पसंद आया। एक यूजर का कहना है कि ये टीजर काबिल-ए-तारीफ है। बता दें कि मिशन रानीगंज अगले महीने की 6 तारीख को रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस में अलग ही लेवल की एक्साइटमेंट दिख रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा के साथ दिब्येंदु भट्टाचार्य, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला भी लीड रोल में नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए 'वेलकम टू द जंगल', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हेरा फेरी 3' जैसी कमाल की फिल्में लाने के लिए तैयार हैं। वहीं बात करें उनकी को-एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा तो वो 24 सितंबर को अपने मंगेतर राघव चड्ढा साथ शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk