गलवार को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर निर्मला का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज सुबह तड़के दिल का दौर पड़ने से उनका निधन हुआ। सिस्टर निर्मला पिछले कुछ समय से बीमार थीं। मदर टेरेसा की मत्यु के बाद सिस्टर निर्मला को संस्था का मुखिया बनाया गया था। मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी की कमान संभालने वाली सिस्टर निर्मला लंबे समय से इस पद पर थीं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने सिस्टर के निधन पर दुख जताया है। ममता ने कहा कोलकाता समेत पूरा विश्व उन्हें हमेशा याद रखेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये जानकारी मिलने पर ट्वीट किया और शोक जताते हुए सिस्टर निर्मला को अपने कृतव्यों के प्रति समर्पित व्यक्ति बताया।


मिशनरीज ऑफ चैरिटी गरीब बच्चों की मदद व सामाजिक उत्थान के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। सिस्टर निर्मला ने सियालदाह के सेंट जॉन स्कूल में अपनी अंतिम सांस ली।

 

 

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk