सिडनी (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श को बीमारी के कारण फिलहाल टीम से बाहर कर दिया गया है। वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी टीम की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल की जगह पर एश्टन टर्नर को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि मार्श को गैस्ट्राइटिस है और वे पिछले दो दिनों से अस्पताल में हैं। कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि मार्श शनिवार को सिडनी में भारत के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे और एडिलेड (15 जनवरी) और मेलबर्न (18 जनवरी) में होने वाले अंतिम दो मैचों में वो खेल पाएंगे या नहीं उनकी स्थिति को देखने के बाद ही फैसला लिया जायेगा।
ind vs aus odi : बीमार हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिशेल मार्श,नहीं खेलेंगे आगामी वनडे सीरीज का पहला मैच
टर्नर ने 2017 में खेले हैं तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच

लैंगर ने कहा कि मिशेल की जगह पर एश्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है, वे इस सीरीज में काफी अच्छे बल्लेबाज साबित होंगे। 25 वर्षीय टर्नर ने 2017 में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और वे बिग बैश लीग से अच्छे फॉर्म में हैं। हालांकि, तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। बता दें कि हाल ही में भारत के साथ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के ही मैदानों पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले छह वनडे सीरीज से लगातार हारती चलती आ रही है। अब देखना यह है कि इस सीरीज में मेजबान टीम की ओर से टर्नर विराट सेना का डटकर मुकाबला कर पाते हैं या नहीं।
ind vs aus odi : बीमार हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिशेल मार्श,नहीं खेलेंगे आगामी वनडे सीरीज का पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला एशियाई देश, भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला देश कौन

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कितनी वनडे सीरीज जीती, 10 साल से पड़ा है सूखा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk