अमेरिका में दिवाली

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने मंगलवार को ह्वाइट हाउस में दीपावली समारोह का आयोजन किया. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर बॉलीवुड संगीत की गूंज सुनाई दी. तीन साल पहले मुंबई में अपने नृत्य से मिशेल ने भारतीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. मंगलवार को भी उन्होंने दीपावली समारोह के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकी बच्चों के साथ हिंदी गानों  पर नृत्य किया.

First time बॉलीवुड डांस

मिशेल ने पहली बार ह्वाइट हाउस में दीपावली समारोह की अगुआई की. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने दीया जलाया. 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहली बार ह्वाइट हाउस में दीपावली समारोह में शामिल हुए थे. दीपावली समारोह में मिशेल ने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत अच्छा पल है. यह पहला अवसर है जब ह्वाइट हाउस के स्टेट रूम में बॉलीवुड नृत्य दिखाई दिया.' उन्होंने कहा कि दीपावली समारोह का समय है. मैंने और बराक ने अपनी भारत यात्रा के दौराना जाना कि इस अवसर पर मित्र और परिवार वाले एक साथ होते हैं. इस अवसर पर नृत्य किया जाता है और अच्छा भोजन किया जाता है.

भारतीय डिजायनर की ड्रेस

समारोह में तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच काउंसिल ऑफ हिंदू टेंपल्स ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष मिथिली बाचू ने मिशेल को माला पहनाई. मिशेल भारत में जन्मे प्रसिद्ध डिजायनर नईम खान द्वारा तैयार आकर्षक स्कर्ट पहने हुए थीं. खान ने विशेष रूप से इस समारोह के लिए यह स्कर्ट तैयार की थी. वह खुद भी समारोह में मौजूद थे.

International News inextlive from World News Desk